दो दिन बाद थम जाएगा बारिश का दौर, बीकानेर में तेज गर्मी, इधर हुई जमकर बारिश

दो दिन बाद थम जाएगा बारिश का दौर, बीकानेर में तेज गर्मी, इधर हुई जमकर बारिश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश भर में 3 महीने से एक्टिव चल रहे मानसून का दौर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश तो हुई लेकिन बताया जा रहा है कि दो दिन बाद बारिश का दौर थम जाएगा। इधर, बुधवार को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में जमकर बारिश हुई। कोटा, झालावाड़, बांरा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत 19 जिलों में 1 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। बारिश के बाद झालावाड़, बारां की नदियों में फिर से जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते छापी, भीमसागर समेत 4 बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक कल भी राज्य के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 16 सितम्बर से प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ने और मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |