पत्नी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हुए पॉजिटिव

पत्नी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हुए पॉजिटिव

खुलासा न्यूज ; राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज इस संक्रमण की चपेट में आ गए। गहलोत ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। गहलोत के मुताबिक, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है, लेकिन वे ठीक महसूस कर रहे हैं। गहलोत ने लिखा कि मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं है। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही काम जारी रखूंगा। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सुनीता गहलोत के 12 घंटे बाद ही अशोक गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

डेथ केस ने बढ़ाई चिंता, 2 सप्ताह में 3 गुना तक बढ़ी दर
अब सबसे बड़ी चिंता डेथ केसों ने बढ़ा दी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले दो सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो यह केस 3 गुना तक बढ़ गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रशासन रिपोर्ट में उन्हीं मरीजों को कोरोना से मरना मान रहा है जिनकी मौत के समय RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव है।

गिरीराज सिंह के निधन से राजपूत समाज में शोक की लहर
राज्य के राजपूत समाज से जुड़े नेता गिरीराज सिंह लोटवाड़ा का आज सुबह जयपुर के RUHS में निधन हो गया। लोटवाड़ा राजपूत सभा भवन के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन सांस की तकलीफ चलते उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद राजपूत समाज में शोक की लहर फैल गई।

सांसद, विधायक भी आए चपेट में
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 16,613 नये केस मिले हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ अब बढ़ने लगा है। 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। इधर, कोरोना की चपेट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह आ गए हैं। जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया। सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |