कांग्रेस MLA के वायरल वीडियो के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस MLA के वायरल वीडियो के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट, जानिए क्या है मामला

जयपुर। दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना के मामलों में रोज बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है। लेकिन संकट के इस दौर में भी राजनेता अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्रसिंह विधुड़ी से जुड़ा है। विधुड़ी हाल ही में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत आईएएस तेजस्‍वी राणा द्वारा उनकी गाड़ी को रोके जाने और चालान कटवाने को लकर भी चर्चा में आए थे।

 

जानिए क्या है मामला

दरअसल सोशल मीडिया में राजेन्द्र सिंह विधुड़ी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राशन बांटने के दौरान एक महिला से विधायक सवाल करते हैं बताइए पीएम नरेंद्र मोदी अच्छे हैं या सीएम अशोक गहलोत। सामने से जवाब आया मोदी। इस पर विधुड़ी कहते हैं मोदी अच्छे हैं तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ।

प्रदेश की राजनीति में गर्माहट

राजेन्द्र सिंह विधुड़ी का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है। भाजपा नेताओं ने विधुड़ी और गहलोत सरकार की राशन वितरण कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम अशोक गहलोत को चेतावनी दी है कि यदि भेदभाव बरता गया तो हमको मैदान में उतर कर विरोध करना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |