
आखिर संघर्ष की हुई जीत,ईओ पर कार्यवाही के बाद झूमे प्रदर्शनकारी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में सारस्वत समाज की ओर से पिछले कई दिनों से चल रहे आन्दोलन में आखिरकार संघर्ष की जीत हुई। प्रशासन के साथ वार्ता में नगरपालिका ईओ पर कार्यवाही के बाद उपखंड अधिकारी द्वारा आन्दोलन कर रहे लोगों को इसकी जानकारी देने के बाद सरसजी महाराज के जैकारे के साथ श्रीडूंगरगढ़ गूंज उठा। मंगलवार को सर्वसमाज के प्रदर्शन की ताकत रंग लाई और देर शाम जिला कलक्टर के हस्तक्षेप के बाद ईओ को पालिका से हटाने की अनुशंसा राज्य सरकार को करने की बात कही। साथ ही भूमि संबंध में नगरपालिका के नाम चढ़े गए म्यूटेशन को खारिज करने का आश्वासन भी प्रशासन ने दिया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, जुगल तावणियां आदि ने बाहर आकर आंदोलन के सफल रहने की जानकारी दी है। विदित रहे कि 21 दिसम्बर को नगरपालिका द्वारा सारस्वत समाज के भवन एवं मंदिर भूमि पर की गई तोडफोड के विरोध में आज सर्वसमाज का आंदोलन था एवं सुबह से ही पूरी तहसील सहित आस पास की तहसीलों सहित पूरे जिले से व पंजाब से भी सारस्वत समाज के नागरिक नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करने पहुंचे और विरोध सभा, जूलूस के बाद एसडीएम आफिस का घेराव किया।


