Gold Silver

पहलगाम में आतंकी घटना के बाद राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने दिखाई सख्ती

पहलगाम में आतंकी घटना के बाद राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने दिखाई सख्ती
बीकानेर। बीकानेर पहलगाम में आतंकी घटना के बाद राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने सख्ती बढ़ा दी है। राजस्थान सेक्टर पर स्थित सभी पर्यटन स्थलों पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। राजस्थान सेक्टर के आईजी एमएल गर्ग ने कहा- बीकानेर के देशनोक करणी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस और गुप्तचरएजेंसियां नजर रखे हुए है। प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर निगरानी रखी जा रही है। आईजी ने कहा- बीएसएफ हमेशा हरहालात से निपटने में सक्षम है।जैसलमेर-बीकानेर पोस्ट का किया निरीक्षणआईजी पश्चिमी राजस्थान से सटे बॉर्डर की चैक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान बीकानेर में मीडिया से बात करते हुएपहलगाम की घटना से जुड़े सवाल पर कहा- घटना कहीं भी हो सकती है। हमें सरकार और फोर्स के साथ खड़े होना है। किसी भ्रममें नहीं पडऩा है। ऐसा नहीं है कि किसी चीज का जवाब नहीं दिया जाएगा।ये दो देशों के बीच का मुद्दा है, इसे अन्य किसी नजरिए से नहीं देखना चाहिए। पिछले दो दिन में जैसलमेर और बीकानेर सेक्टर कीपोस्ट का निरीक्षण किया गया है। सभी पोस्ट अलर्ट हैं। कहीं किसी तरह की समस्या नहीं है। आईजी ने पाकिस्तानी नागरिकों कोनिकालने के मुद्दे पर कहा- ये काम प्रशासन कर रहा है।
अधिकारियों से हो रही मीटिंग
सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट पर जवानों से मिलने और चर्चा करने के सवाल पर गर्ग ने कहा- ये सामान्य गतिविधि है। दिल्ली से लेकरफ्रंटियर तक जवानों से मुलाकात हो रही है। अधिकारियों के साथ मीटिंग हो रही है ताकि कोई एक्शन हो तो सभी को सूचना रहें।कहीं किसी तरह की लापरवाही ना रहें।सोशल मीडिया से सावधान रहेंआईजी ने कहा- क्या हुआ है, हम सभी को पता हैं। इस दौरान कई तरह की भ्रामक खबरें आती हैं। किसी तरह के बहकावे में नआए और न ही उन पर किसी तरह का कमेंट करना चाहिए। गर्ग ने इशारा किया कि सभी तरह की सोशल मीडिया पर नजर रखीजा रही है।गर्मी में बढ़ेगी सुविधाएं
गर्ग ने बताया- राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। इस बार पचास डिग्री से ऊपर जाएगा। ऐसे में सीमा पोस्ट पर बैठे जवानों के लिएसुविधाएं बढ़ाई जा रही है। पोस्ट पर छाछ-दही इत्यादि हर रोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जवान को गर्मी से बचाने की कोशिश होरही है। वैसे बीएसएफ का जवान सर्दी और गर्मी दोनों की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी काम करने में सक्षम है।

 

Join Whatsapp 26