
बीकानेर में दंपत्ति की सुसाइड के बाद से क्षेत्र में हड़कंप, कारण आया सामने






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर की गुलजार बस्ती में रहने वाले दंपत्ति की सुसाइड के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
बीकानेर के विख्यात रबड़ी बैंड वाले परिवार के सदस्य जाकिर अली और और उसकी पत्नी फरजाना का शव उनके घर में मिला है। फरजाना का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि जाकिर फंदे से लटका हुआ था। किसी रिश्तेदार ने दोनों को मृत अवस्था में देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिली तो एडिशनल एसपी अमित कुमार और सीओ सिटी दीपचंद मौके पर पहुंचे। दोनों का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जाकिर पिछले छह महीने से मानसिक रूप से परेशान था। डिप्रेशन का इलाज भी करवाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। पिछले सप्ताह ही वो नागौर में इलाज करवाने गया था। जहां जादू टोना करवाया लेकिन हालात जस के तस रहे। आखिरकार उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया। आशंका है कि दोनों ने एक साथ जीवन समाप्त करने का निर्णय किया है। पहले पत्नी ने दम तोड़ा और उसका शव जमीन पर पड़ा था। इसके बाद खुद जाकिर ने फांसी लगा ली।


