[t4b-ticker]

अचानक विवाहिता की मौत होने पर भाई बोला, बहन को जहर देकर मारा

अचानक विवाहिता की मौत होने पर भाई बोला, बहन को जहर देकर मारा
बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके मे रहने वाली एक विवाहिता की अचानक मौत हो गई। अचानक मौत हो जाने से पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष में गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
जामसर निवासी विवाहित महिला संतोष उर्फ बाला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर पीहर पक्ष ने कहा विवाहिता को जबरन ज़हर पिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में गजनेर पुलिस ने दहेज हत्या से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले के मुताबिक, प्रार्थी कानाराम पुत्र मोहनसिंह मेघवाल निवासी जामसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन संतोष उर्फ बाला का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व सुरजड़ा निवासी सम्पतराम मेघवाल के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद ही पति, सास-ससुर, ननंद व देवर उसे दहेज में तीन लाख रुपये, सोने की चेन व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे।

Join Whatsapp