
बेटे के बाद अब महिला ने तोड़ा दम, तस्करों ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई थी आग, पीबीएम में चल रहा था इलाज






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अफीम तस्करों के पीलीबंगा के वार्ड 9 में घर में पेट्रोल छिड़क कर दंपती और बेटे को जिंदा जलाने के मामले में बेटे के बाद अब झुलसी महिला की भी मौत गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। सात वर्षीय बेटे की पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पीलीबंगा के वार्ड 9 निवासी जसवीर दास उर्फ मद्दी, उसकी पत्नी मनप्रीत कौर और बेटा एकमजीत दास 19 जनवरी को अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे घर के कमरे में सो रहे थे। उसी समय किसी ने घर में पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। आग लगने से कमरे में बेड पर सो रहे पति-पत्नी और बेटा झुलस गए। तीनों को झुलसी अवस्था में पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां से हनुमानगढ़ के गवर्नमेंट जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से मनप्रीत कौर और एकमजीत को हायर सेंटर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जसवीर दास को भर्ती कर इलाज शुरू किया। उसी दिन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान एकमजीत दास ने दम तोड़ दिया। महिला ने भी सोमवार रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


