Gold Silver

बारिश के बाद अब बीकानेर में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में पिछले हुई लगातार बारिश के बाद अब शहर में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढऩे लगा है। जुलाई महीने के आखिरी पखवाड़े में नौ नए रोगी सामने आने के साथ ही अब तक 13 डेंगू रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है। जिलेभर के अधिकारियों को कहा गया है, जहां-जहां पानी एकत्रित है वहां मच्छर पनपने से रोकने के लिए सभी उपाय करें। दरअसल बीकानेर डेंगू-मलेरिया के लिहाज से हाईरिस्क एरिया के रूप में चिह्नित हैं। यहां हर साल बड़ी तादाद में डेंगू-मलेरिया रोगी रिपोर्ट होते हैं। बीते साल 783 डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए। वर्ष 2021 में 1152 को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया। ये ऐसे आंकड़े हैं जो स्वास्थ्य विभाग के हॉस्पिटलों में एलाइजा टेस्ट से मिले हैं। इसके अलावा रैपिड टेस्ट व निजी हॉस्पिटलों में इलाज लेने वालों की संख्या कहीं अधिक होती है। इस बार भी मलेरिया और डेंगू जैसे बुखार की चपेट में रोगी आ रहे हैं। लक्षणों के आधार पर इन बीमारियों की दवाइयां भी दी जाने लगी है लेकिन अब तक रिपोर्ट ऐसी नहीं है कि बीमारी का प्रकोप माना जाए।

 

बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

 

घर की छत पर रखें पाळसिये बार-बार चैक करें। उन्हें खाली करें। साफ करें। सुखा दें।
अब बारिश हो चुकी है परिंदों के लिए पानी की कमी नहीं है। ऐसे में आस-पास ही कहीं दूसरी जगह उनके लिए सुरक्षित इंतजाम है तो छत के पाळसिये हटा दें।
छतों पर जो भी सामान है जिसमें पानी एकत्रित हो सकता है उसे भी हटा दें। इनमें गमले से लेकर पुराने बर्तन, बालटियां आदि हो सकते हैं।
घरों में पनप चुके मच्छरों को खत्म करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बैट जैसे उपकरणों का उपयोग करें।
छतों पर सोते हैं तो मच्छरदानी लगाएं या मुंह ढांप कर सोयें।
कूलर का उपयोग करते हैं तो बंद कर दें। इसका पानी हटाकर। सूखाकर ऐसी जगह रखें जहां फिर से पानी जमा न हो।
घरों के आस-पास पानी के गड्ढे हों तो उनमें जला हुआ ऑयल डाल दें आदि।

Join Whatsapp 26