Gold Silver

बीकानेर में बारिश के बाद ‘उमस’ ने किया परेशान, लोग चढ़े घरों की छतों पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद रात नौ बजे शहर में जमकर बारिश हुई। प्री-मानसून की पहली बारिश ने बीकानेर को तर्र कर दिया, परंतु बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रख दिया है। इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़े नजर आ रहे हैं। वहीं, शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अधिकांश इलाकों में नगर निगम के साफ-सफाई व नालों की सफाई के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। जबकि जिला कलेक्टर ने कई दिन पहले ही कह दिया था कि मानसून आने से पहले शहर के सभी नालों की अच्छे से सफाई हो जानी चाहिए, ताकि बारिश के दौरान शहर की जनता को परेशानी नहीं होना पड़े।

Join Whatsapp 26