
विरोध के बाद अब किराडू ने कार्यकर्ताओं को बुलाया, लगाए जा रहे कयास





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस द्वारा मौजूदा विधायक डॉ. बी.डी.कल्ला को टिकट दिये जाने का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता राजकुमार किराडू अब अपने स्टैंड को लेकर जल्द ही फैसला करने वाले हैं। इसको लेकर किराडू ने 26 अक्टूबर को अपने समर्थकों को स्थानीय सुरदासाणी बगेची बुलाया है। बताया जा रहा है कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ किराडू यहां आगे की रणनीति तय करेंगे। किराडू के स्टैंड को लेकर संभावना यह जताई जा रही है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक सकते हैं। वहीं एक चर्चा यह भी आ रही है कि किराडू किसी अन्य प्रत्याशी को अपना समर्थन भी दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला को वोटों के समीकरण में नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में अब देखने वाला विषय यह होगा कि 26 अक्टूबर को बुलाई गई मीटिंग में किस मुद्दे पर चर्चा होती है और आगे जाकर उस चर्चा पर अमल होता या नहीं। फिलहाल बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस की राजनीति में किराडू के विरोध के बाद खलबली मची हुई है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वे रूठे हुए को मना लेंगे, आखिर है तो छोटे भाई।


