मोर के बाद अब बकरियों ने खाया जहरीला दाना, 11 की मौत, 10 की स्थिति गंभीर

मोर के बाद अब बकरियों ने खाया जहरीला दाना, 11 की मौत, 10 की स्थिति गंभीर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में दो ऐसी घटनाओं ने झकझोर कर रखा दिया मानव इतना क्रुर कैसे हो गया है पहले मोरों को जहरीला दाना देकर मार डाला। तभी जिले के श्रीडूंगरगढ़ के भोजास गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक गरीब किसान की आंखों के सामने तड़प तड़प कर उसकी बकरियों की जान जा रही है। किसान परिवार आंखों में आंसू लेकर बेबसी और लाचारी से अपने रोजगार को दम तोड़ते हुए देख रहा है। गांव भोजास में शेराराम नाई के घर  अब तक 11 बकरियों ने दम तोड़ दिया है। पशु चिकित्सक डॉ. जाफर ने मृत बकरी का पोस्टमार्टम किया है जिसमें जहरीले दाने खाने की बात सामने आई है। बाकी बकरियों की जान बचाने के लिए उन्हें इंजेक्शन व दवाई दी जा रही है परन्तु वे भी तड़प तड़प कर एक एक कर मर रही है। अन्य का भी बचना मुश्किल नजर आ रहा है। ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद मीणा मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा ले रहें है। बेनिसर के जागरूक युवा राजन मुंड सहित ग्रामीणों ने किसान परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |