Gold Silver

खुलासा में खबर फ़्लैश होने के बाद लंपी पर सक्रिय दिखे बीकानेर के दो विधायक, जमकर किया हंगामा, ज़िले में अब तक हो चुकी है 50 हज़ार से अधिक मौतें

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा में खबर फ़्लैश होने के बाद लंपी पर बीकानेर के दो विधायक सक्रिय दिखे । बीकानेर में लंपी से 50 हज़ार से अधिक मौतें होने व सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान बीकानेर के दो विधायकों ने भी विरोध दर्ज कराया। इसमें श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने जहां विधानसभा के बाहर व अंदर दोनों जगह अनूठा प्रदर्शन किया, वहीं नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भी विरोध दर्ज कराया।डूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया मंगलवार को विधानसभा में पशुपालकों की मांगों से संबंधित बैनर पहनकर पहुंचे और लंपी बीमारी से पीड़ित व मृत पशुओं की सुध नहीं लेने पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा।

 

विधानसभा में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने लंपी स्कीन डिजीज रोग पर चर्चा में हिस्सा लिया और आवश्यक कदम उठाने की मांग की । विधायक बिश्नोई ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज रोग बहुत गंभीर विषय है, जून में यह रोग देसलसर गांव में आया तब तत्काल संयुक्त निदेशक पशुपालक विभाग को अवगत करवाया, वहां से सेम्पल भी लिए गए और भोपाल भेजे गए। जुलाई में धीरे धीरे यह रोग सभी गांवों में फैलने लग गया ।

 

 

 

Join Whatsapp 26