Gold Silver

नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित सूचितयां पर ग्रामीण बोले जबरन ग्राम बदली तो करेंगें धरना प्रदर्शन

नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित सूचितयां पर ग्रामीण बोले जबरन ग्राम बदली तो करेंगें धरना प्रदर्शन
बीकानेर। नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित सूचियों पर आपत्तियां ली जा रही है। मंगलवार को ग्राम पंचायत सुरजनसर के गांव उदासर चारनाण के ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने टाइम्स को बताया कि उनकी पंचायत सुरजनसर है जो उनके गांव से मात्र आधा किलोमीटर दूर है। यहां आने-जाने का मार्ग सुगम व अनेक साधनयुक्त है। दोनों का पंचायत समिति वार्ड नबंर 6 भी एकसमान है। ऐसे में पुनर्गठन में उनके गांव को प्रस्तावित ग्राम पंचायत लाखनसर में मिलाया जा रहा है। जो उनके गांव से 5 किलोमीटर दूर पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि लाखनसर उनके गांव से विपरित दिशा में है, जिससे वहां आने जाने के साधन भी सुचारू नहीं है। यहां के लिए ग्रामीणों को 10-12 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि 2011 की जनसंख्या के अनुसार उदासर चारनान की जनसंख्या 194 है और सुरजनसर की जनसंख्या 3015 है, दोनों की मिलाकर 3245 ही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सुरजनसर में ही रखने की मांग करते हुए जनभावनाओं के विपरित कार्य करने पर आने वाले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने व धरना प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान सुरजनसर के पूर्व सरपंच भरतदान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26