गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना के महिपाल सिंह ने किया बड़ा ऐलान

गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना के महिपाल सिंह ने किया बड़ा ऐलान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर में आज दिनदहाड़े हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध बढ़कर आक्रोश का रूप लेने लगा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग लगातार जयपुर पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी लगातार मौके पर पहुंच रहे है। वहीं करीब सात घंटे से लोग सड़कों पर बैठे है। ऐसे में जयपुर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। वहीं देर शाम को करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने बड़ा एलान कर दिया है। मकराना ने लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि केवल जयपुर नहीं हमने पूरे राजस्थान में बंद का आव्हान किया है ओर जरूरत पड़ी तो पूरे देश को भी बंद करवाएंगे। मकराना ने कहा कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते है तब तक हम नए सीएम की शपथ नहीं होने देंगे। मकराना ने कहा कि हम आंनदपाल सिंह के लिए एक महीने तक बैठ सकते है तो हमारे भाई गोगामेडी के लिए हम न्याय नहीं मिलने तक बैठे रहेंगे। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी लगातार मामले में पल-पल पर नजर बनाए हुए है। पूरे प्रदेश में विशेष नाकाबंदी की गई है ओर हर संदिग्ध के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है और किसी भी वक्त हत्यारों की पहचान के बारे खुलासा कर सकती है। वहीं बीकानेर में भी कल गोगामेडी के मामले में प्रदर्शन किया जाएगा हालंाकि बंद को लेकर विधिवत किसी भी प्रकार की सूचना सामने नहीं आई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |