30 साल की युवती की हत्या के बाद चेहरा जलाया,बोरे में भरकर शव सुनसान जगह फेंका

30 साल की युवती की हत्या के बाद चेहरा जलाया,बोरे में भरकर शव सुनसान जगह फेंका

जयपुर। जिले के बगरु इलाके में गुरुवार को एक युवती की बोरे में बंद लाश मिली है। धानक्या गांव में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे पड़ी इस लाश के बारे में तब पता चला जब सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों को बोरे से बदबू आने पर संदेह हुआ। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला हो उनके होश उड़ गए। उसमें 30-35 साल के बीच की युवती की लाश थी। लोअर और स्वेटर पहने हुए युवती के चेहरे को हत्यारों ने बुरी तरह से बिगाड़ दिया था, ताकि शिनाख्त न हो पाए। ऐसा लग रहा है कि तेजाब डालकर चेहरे को जलाया गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।
युवती की हत्या करीब 24 से 36 घंटे पहले होने की आशंका है। हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर रात को गांव के पास रोड पर फेंका गया है। जहां शव फेंका गया है वह सड़क के नजदीक ही है। इसलिए, यह आशंका ज्यादा है कि हत्या के बाद शव को गाड़ी में भरकर लाए और यहां फेंक दिया।
मृतका की पहचान नहीं हो सके, इसलिए शव क्षत-विक्षत किया गया
वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि युवती की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। उसका चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया है। शव की पहचान के लिए कपड़ों के आधार पर जयपुर जिले से लापता हुई महिलाओं और युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शंका है कि युवती बगरु और आसपास के इलाके की हो सकती है। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्यारे ने शव को जानबूझकर क्षत-विक्षत किया है, ताकि उसकी जल्द पहचान नहीं हो सके।
दाहिने हाथ पर चार तारे नुमा टैटू बना है: पुलिस
पुलिस ने युवती की लाश की सूचना आसपास के जिलों और थाने में दी है। इसमें बताया कि युवती का रंग सांवला, शरीर दुबला पतला है। शरीर के ऊपर कॉफी कलर का लेडीज कोट व छींटदार लेगिंग पहनी हुई है। कानों में लौंग व बालियां हैं। दाहिने हाथ पर स्टार चार (तारे) नुमा टैटू बने हुए है। पुलिस ने कहा कि जिसे भी इस बारे में कोई जानकारी हो वह थानाधिकारी बगरु के मोबाइल नंबर- 9414278155 पर दे सकते हैं। उधर, हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |