
भारतमाला बनने के बाद अब तक सैकड़ों लोगों ने गवाई अपनी जान, आखिर क्यों हो रहे है इतने हादसे





भारतमाला बनने के बाद अब तक सैकड़ों लोगों ने गवाई अपनी जान, आखिर क्यों हो रहे है इतने हादसे
बीकानेर। भारतमाला एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान आज्ञत वाहन चालक बेहतर यात्रा को लेकर आश्वस्त हो जाते हैं। हाईवे पर वाहन की रफ्तार को भी बढ़ा देते हैं। हाईवे पर रफ्तार के तय मानक भी कई बार पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में हाईवे पर अधूरे इंतजाम वाहन चालकों पर भारी पड़ते हैं। महाजन में भारतमाला एक्सप्रेसवे बनने से जहां लोगों को सुविधा मिल रही है। वहीं अधूरे निर्माण कार्य व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। भारतमाला बनने से अभी तक सैंकड़ो दुर्घटनाएं हो चुकी है,जिसमे दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके है। गुरुवार को भारतमाला सडक़ पर जैतपुर के पास भीषण सडक़ हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। भारतमाला पर लगातार हादसे होने से ग्रामीणों में एनएचएआई को लेकर काफी विरोध है। वहीं गैर जमेदारी रवैया पर सवाल उठा रहे है। ग्रामीणों नर बताया कि भारतमाला सडक़ जगह जगह टूटने से हादसे हो रहे है। वहीं सडक़ों पर बने अवैध कट, बिना सूचना पट के निर्माण कार्य व रात के समय रोशनी की व्यवस्था न होना हादसे का कारण बन रहे है। खड़े वाहनों से हो रहे है हादसे भारतमाला सडक़ पर खड़े वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। वाहन चालक गाड़ी खराब होने व आराम करने की वजह से खड़े हो जाते है। लेकिन पीछे तेज रफ्तार में आ रहे वाहनों को आगे खड़ा वाहन नजर नही आने से खड़े वाहन से टक्कर हो जाती है। एक माह में खड़े वाहन से दूसरी घटना है। दो हादसे में 7 लोगो की मौत हो चुकी है। एक माह के अंदर दूसरी घटना भारतमाला के पिलर 105 के पास 20 दिनों में दूसरा हादसा हुआ है। 27 जून को अलसुबह एक ट्रक खराब स्थिति में खड़ा हुआ था। पीछे से ट्रेलर खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे से दोनो वाहनों में आग लग गई वही ट्रेलर चालक जिंदा जल गया । वहीं दूसरा हादसा खड़े ट्रेलर में टकराने से एक ही परिवार के छह
लोग की दर्दनाक मौत हो गइ्र्र।


