पढ़ाई की बाद में पहले निकाली झाडू,कैसे सुधरेगा सिस्टम

पढ़ाई की बाद में पहले निकाली झाडू,कैसे सुधरेगा सिस्टम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अर्से बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके हाथ में किताब बाद में आई और झाडू पहले। दरअसल, राज्य के अधिकांश सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों के पद ही समाप्त हो गए हैं। ऐसे में बच्चों को दस महीने से बंद पड़े कमरों में खुद ही सफाई करनी पड़ी। नोखा स्थित बाबा छोटूनाथ स्कूल में स्टूडेंट्स पहुंचे तो वहां बंद क्लास रूम में मिट्‌टी की परतें बिछी हुई थी। इसे साफ करने के लिए बच्चों ने बैग किनारे रखे और झाडू उठाये। करीब एक घंटे तक स्कूल में सफाई अभियान चला। हालांकि कुछ कमरों की सफाई पहले करवाई गई थी लेकिन कुछ कमरे पूरी तरह मिट्‌टी से भरे पड़े थे।
इसी तरह बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर में भी बच्चों को खुद सफाई करनी पड़ी। पहले तो स्कूल में ताला बंदी हो गई थी और बाद में बच्चे अंदर आये तो उनके हाथ में पौछा थमा दिया गया। इन बच्चों ने क्लास रूम में जाकर टेबल्स साफ की। इसके बाद ही यहां पढऩे के लिए बैठा जा सका। हालांकि यहां भी कई कमरों की सफाई स्टॉफ के प्रयास से हुई थी। कक्षा नौ के बच्चों को अपने कमरे की टेबल्स साफ करनी पड़ी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |