नीट यूजी में अंतिम काऊन्सलिंग राऊन्ड के बाद सिंथेसिस के 145 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

नीट यूजी में अंतिम काऊन्सलिंग राऊन्ड के बाद सिंथेसिस के 145 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

नीट यूजी में अंतिम काऊन्सलिंग राऊन्ड के बाद सिंथेसिस के 145 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया स्पेशल स्ट्रे राऊण्ड के बाद संस्थान से 145 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुका है। जिसमें अभी घोषित स्पेशल स्ट्रे राऊण्ड के एलोटमैंट में यूशिका मेहरा को 12वीं के साथ एम्स मदुरै कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता सुनिल मेहरा डिप्टी डायरेक्टर वेटेरेनरी विभाग में है व माता इंदु बाला सरकारी अध्यापिका है। इसी प्रकार आर्या कस्वाँ को स्ट्रे राऊन्ड से 12वीं के साथ एसपीएमसी कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता मनीष कस्वाँ वरिष्ठ सरकारी अध्यापक व माता रूकमा सियाग सरकारी अध्यापिका है। डा गोस्वामी के अनुसार स्पेशल स्ट्रे राऊन्ड में कट ऑफ आल इंडिया रैंक जनरल और ओबीसी के लिए 25220, इडब्लूएस हेतु 28752,एससी हेतु 139193 और एसटी हेतु 168888 रही है।
विदित रहे कि नीट काऊंसलिग के द्वारा इस साल संस्थान से प्रांजलि जैन व रोहित बिश्नोई को एम्स जोधपुर, तनुश्री बिठ्ठू व गौतम तँवर को एम्स ऋषिकेश ,भूमिका बजाज को एम्स भटिंडा और हिमांशु शर्मा को केजीएमयू लखनऊ जैसे टोप मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। इसके अलावा बीस विधार्थियों को एसपीएमसी, पांच को एस.एन.एम.सी, चार को आर.एन.टी. उदयपुर आदि मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। इन सभी भावी डाक्टर्स का मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन, स्वयं के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |