Gold Silver

सगाई के बाद दूसरी लड़की के साथ घूम रहा था युवक, मंगेतर ने दोनों के साथ किया ऐसा काम की सड़क पर हड़कंप मच गया

उदयपुर। जिले के ऋषभदेव पंचायत समिति में युवक की मंगेतर ने पिटाई कर दी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सगाई होने के बाद भी दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग के बारे में पता चलने पर महिला युवक को पीटने पहुंच गई। युवती 12 कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। जिसकी कुछ ही समय पहले युवक के साथ सगाई हुई थी। मामला ऋषभदेव पंचायत समिति के कागदर इलाके का है। जहां पर एक युवक-युवती बाइक पर बैठक जा रहे थे। अचानक दूसरी युवती (मंगेतर) सड़क के बीच में दोनों को रोक लेती है। इसके बाद बाइक पर बैठे युवक की पिटाई करनी शुरू कर देती है। सगाई के बाद युवती को पता चला था कि युवका का किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ऐसे में होने वाले पति को दूसरी लड़के के साथ देख युवती पिटाई करने पहुंच गई। युवक की पिटाई होता देख कुछ लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों के समझाने पर मंगेतर मानी। इस दौरान पति पहली युवती को मोटरसाइकिल से उतार कर मंगेतर को अपने साथ बिठा कर ले गया।

Join Whatsapp 26