विवाहिता की मौत के बाद पुलिस की समझाईश के बाद उठाया शव, पीहर पक्ष ने लगाया था ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - Khulasa Online विवाहिता की मौत के बाद पुलिस की समझाईश के बाद उठाया शव, पीहर पक्ष ने लगाया था ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - Khulasa Online

विवाहिता की मौत के बाद पुलिस की समझाईश के बाद उठाया शव, पीहर पक्ष ने लगाया था ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में छ: अगस्त को हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के खिलाफ जहर देहकर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में 36 एनडीआर पंडितवाली हनुमानगढ़ निवासी टीकूराम पुत्र बीरूराम ने महाजन के साबनियां गांव निवासी मृतका के ससुर फरसाराम, सास जस्सी देवी, पति राजूराम के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सीओ नारायण कुमार बाजिया कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार साबनियां निवासी रुकमा देवी की छ: अगस्त को मौत हो गई थी। लेकिन मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मार देने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज करवाने की मांग रखी। तब तक शव महाजन अस्पताल की मॉर्चरी में रखा हुआ था। गुरुवार शाम को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया ससुराल पक्ष के लोगों पर धारा 302, 498ए, 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया। लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। देररात तक पुलिस व परिजनों में वार्ता चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। शुक्रवार को एसडीएम व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाईश की और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किये जाने के आश्वासन पर परिजनों ने शव लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26