
मोरों की मौत के बाद अब हिरण के शिकार मामला आया सामने, बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में दो दर्जन मोरों सहित अनेकों पक्षियों की माणकरासर में हुई मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि कालू रोड स्थित वन विभाग की भूमि में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर हिरण का गोली या छर्रे से शिकार होना बताया जा रहा है। मौके पर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों सहित बड़ी संख्या में जीवप्रेमी एकत्र हो गए है। यहां वन विभाग व पुलिस दल भी पहुंच गए है। यहां उपस्थित युवा वन विभाग पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगा रहें है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वन विभाग के एरिया में जगह जगह मोटरसाइकिल के निशान है और हिरण को मारा गया है। रोष का माहौल देखते हुए मौके पर तहसीलदार राजवीरसिंह भी पहुंच गए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |