Gold Silver

पति के मौत के बाद देवर ने भाभी को भेजे अश्लील फोटो व मैसेज, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर। नयाशहर थाने में रहने वाली एक महिला को उसका ही देवर ऐसे मैसेज भेज रहा था जिससे तंग आकर महिला को थाना जाना पड़ा। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुऩू में रहने वाले एक युवक ने अपनी ही भाभी को आये दिन गंदे मैसेज व अश्लील फोटो पोस्ट कर रहा था इससे तंग आकर महिला ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया। पुलिस ने जब छानबीन की तो जानकारी मिली मैसेज व फोटो भेजने वाला महिला का पति के मौत के बाद उसके नंबर पर अज्ञात नंबरों से अश्लील फोटो व मैसेज आने शुरु हो गये। जब पुलिस ने साइबर सेल से इन नंबरों की जांच पड़ताल की तो यह नंबर झुंझुऩूं का मिला इस पर पुलिस ने आरोपी हसन को गिरफ्तार किया है। जानकारी ऐसी मिली है कि इसन दो बच्चों का बाप है और अच्छा खासा पढ़ा लिखा भी है। युवक महिला के काफी दूर का रिश्ते में देवर लगता है वो ही उसे मैसेज व फोटो भेजता था। एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन व सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल साइबर सैल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल मोहनलाल व कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे। आरोपी को ट्रेस करने में दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp 26