
शिक्षक भाई की मौत के बाद फर्जी तरीके से पुत्र बनकर हासिल की नौकरी






बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना में एक महिला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पति शिक्षक थे उनकी मौत के बाद भी मेरे देवर ने फर्जी तरीके से पुत्र बनकर नौकरी हासिल की है। इसी मामले को लेकर महिला कमलेश कुमारी पत्नी स्व. सुभाशचन्द्र वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल निवासी सूरतगढ़ ने बताया कि मेरे अध्यापक पति की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। उनकी जगह अनुकम्पा नौकरी मुझे मिलनी चाहिए लेकिन मेरे देवर दशरथ तथाकथित पुत्र स्व. सुभाषचन्द्र वर्मा वास्ताविक पुत्र श्रीशंकरलाल निवासी वार्ड 4 रायपुर तह दातारामगढ़ जिला सीकर ने आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आश्रित पुत्र बनकर फर्जी एवं मिथ्या शपथ पत्र निदेशालय में अपने मृत भाई शुभाष चन्द्र की अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच राजेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल को दी गई है।


