
शतकीय प्रहर के बाद इन क्षेत्रों से आए फिर पॉजिटिव





बीकानेर। शनिवार को पहली रिपोर्ट में ही 100 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 33 और पॉजिटिव मरीज सामने आए है। आंकड़ा बढ़कर 5527 हो गया है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि 33 पॉजिटिव मरीज शहर के इन इलाकों से आए है। कोठारी अस्पताल के पीछे,छबीली घाटी रामदेव मंदिर, गोपेश्वर बस्ती, लखोटियां चौक, तेलीवाड़ा, सोफिया स्कूल, शीतला गेट, कोलायत, बज्जू, जवाहर नगर,रानी बाजार 3, होटल भवर निवास के पास से 3, पीएस जेएनवी, सुर्दशन नगर 3 , बागड़ी चौक, बीके.स्कूल के पास से 3, शिवबाड़ी, पारीक चौक, पुरानी गिन्नाणी, पुरानी लाईन गंगाशहर से 4, फड़बाजार, सनराइज स्कूल रोड नंबर 1,


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |