सीजफायर के बाद अब सामान्य हुई स्थितियां, कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी

सीजफायर के बाद अब सामान्य हुई स्थितियां, कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव सीजफायर के बाद खत्म हो गया है। बॉर्डर के इलाकों में भी हालात सामान्य हो गए हैं। तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में पर्यटकों के आने-जाने पर लगाई गई रोक अब हटा दी है। तनोट जाने वाले रास्ते पर लगी अस्थाई चौकी भी हटा दी गई है। वहीं, राज्य सरकार ने भी 8 मई को कर्मचारियों की छुट्‌टी पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। शुक्रवार शाम को इसके आदेश जारी हुए। इन सबके बीच बॉर्डर पर बने तनोट माता मंदिर में गुरुवार को BSF के जवानों ने विशेष पूजा-अर्चना और आरती की। BSF डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ की मौजदूगी में जवानों ने माता से देश में सुख-शांति, समृद्धि और अमन-चैन बनाए रखने की कामना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |