
संभागीय आयुक्त के एक्शन के बाद आरटीओ हुआ सक्रिय, शराब पीकर व तेज स्पीड में चलने वाली की गाड़ियों की अब खैर नहीं, देखें वीडियों…






बीकानेर. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है। उनके एक्शन के बाद अब आरटीओ भी सक्रिय हो गया है। आरटीओ ने सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया है। गंगानगर चौराहे, डॉ. करणीसिंह स्टेडियम चौराहे आदि आस-पास के चौराहों से हर समय ओवर लोड वाहन व ओवर स्पीड़ वाहन चलते है। अब शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों की खैर नहीं है। ऐसे में संभागीय आयुक्त के पास शिकायत पहुंचने पर खुद संभागीय आयुक्त ने मौके का जायजा लिया और आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया। इन चौराहों पर ज्यादा देर तक वाहन खड़े नहीं रहने व ओवरलोड तथा ओवरस्पीड के वाहन चलाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ माह बाद आरटीओ सक्रिय हुआ और अब इन चौराहों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार से पुलिस व आरटीओ संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए अब पुलिस कार्रवाई करेगी। आरटीओ नेमीचंद पारीक ने बताया कि अब पूरे प्रदेश में चल रहा अभियान की पालना बीकानेर में भी हो रही है। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सड़क दुर्घटना के कारक तथा सड़क दुर्घटना सबसे कम हो और लोगों की जान बचाने के लिए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ओवर स्पीड़, ओवर क्राउडिंग, ओवरलोडिंग, फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट पाए जाने पर कार्रवाई होगी।


