रामदेवरा पदयात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद बीकानेर पुलिस ने शुरु की बंदोबश्त

रामदेवरा पदयात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद बीकानेर पुलिस ने शुरु की बंदोबश्त

बीकानेर। पाली में हुए सडक़ हादसे से सबक लेते हुए जिला पुलिस रामदेवरा जातरुओं के लिए सुरक्षा बंदोबश्त करने शुरू कर दिए हैं। हादसों को रोकने के लिए बीकानेर से दियातरा तक हर 25 से 30 किलोमीटर पर अस्थायी रूप से फिक्स पिकेट लगाई जा रही है। महाजन, लूणकरनसर, जामसर, बीछवाल, नयाशहर, नाल, गजनेर व कोलायत थाना पुलिस रात्रि के समय गश्त करेंगी। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच होगी। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां होने पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों की ब्रीथ-एनालाइजर से जांच की जाएगी। चालक के शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन जब्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रामदेवरा मेले के मद्देनजर अतिरिक्त स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा कोलायत, गजनेर व कोडमदेसर में तालाबों के पास सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि कोई हादसा न हो। पैदल जातरुओं व वाहनों के पीछे पुलिस रिफ्लेक्टर लगा रही है।
जातरुओं की राह कर रही आसान
बीकानेर से रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के लिए राजमार्गों पर अवैध कट बंद करवाएं जा रहे हैं
पैदल मार्ग को दुरुस्त करवा रहे हैं- क्रॉसिंग वाली जगहों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। साथ ही यातायात सूचकांक लगाएंगे जाएंगे
रात्रि के समय संबंधित थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में राजमार्ग पर जातरुओं को सडक़ से दूर चलने व यातयात नियमों की पालना करने के लिए अलाउंसमेंट करेंगे- बीकानेर से दियातरा तक जहां-जहां जातरुओं का भार अधिक होगा उस जगह को चिन्हित कर यातयात को डायवर्ट करेंगे
आमजन से अपील
रात के समय सडक़ के बीचोंबीच नहीं चले
रात के समय पदयात्रा करते समय हाथ में टॉर्च रखें- ऊंटगाड़े-ट्रेक्टर-ट्रॉलियों व अन्य साधनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगावें
सडक़ पर बैठ कर आराम नहीं करें- रात्रि विश्राम के लिए सडक़ से 15-20 मीटर की दूरी पर डेरा लगाए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |