
गाडी को रोककर युवक के साथ मारपीट कर गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त






बीकानेर। रास्ते में बकरियों को खड़ी कर गाड़ी को रुकवाया और मारपीट कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में चक 8 डीओबीबी माणकासर निवासी रामूराम पुत्र काच्दबाराम ने चक 8 डीओबीबी बांगडसर निवाी अजित, पाडू, महावीर, भंवरसिंह, लिछमण, सुखदेव, बजरंगसिंह, आनंद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना चक 08 डीओबीबी माणकासर की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह बज्जू आ रहा था। बीच रास्ते में आरोपियों ने उसकी गाड़ी के आगे बकरियां खड़ी कर दी तथा गाड़ी को रुकवा लिया। उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी के टायर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


