Gold Silver

बहन के बाद अब भाई राहुल आ रहे राजस्थान, जानें कब-कहां-क्यों लगेगा दौरा?

जयपुर।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब उनके भाई पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित राजस्थान दौरे को लेकर हलचलें तेज़ हैं। संभावित है कि विदेश दौरे से लौटने के बाद राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आ सकते हैं। हालांकि उनके इस प्रस्तावित दौरे को लेकर औपचारिक ऐलान का इंतज़ार है।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो राहुल गांधी 23 सितम्बर को जयपुर आ सकते हैं। उनके इस प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां हो रही हैं। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम बनाकर केंद्रीय संगठन से हरी झंडी मिलने के बाद राहुल के जयपुर दौरे को लेकर औपचारिक कार्यक्रम जारी होगा।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जयपुर के मानसरोवर में बनने जा रहे राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास कर सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।
23 के लिए मांगा गया है समय
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जयपुर के कार्यक्रम को लेकर 23 सितंबर का समय मांगा गया है। पार्टी की कोशिश है कि नए मुख्यालय भवन की नींव चुनाव से पहले रखवा दी जाए। जयपुर दौरे में एक जनसभा भी होगी जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
ये ख़ास बातें–
– जयपुर के मानसरोवर में 6 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा नया भवन
– राजस्थान आवासन मण्डल से खरीदी गई है ज़मीन
– व्यस्ततम क्षेत्र संसार चंद्र रोड पर इंदिरा गांधी भवन से होगी शिफ्टिंग
– पुराने से लगभग 15 किलोमीटर दूर होगा नया भवन
– पहले से ज़्यादा कमरे, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Join Whatsapp 26