राजस्थान में मंगलवार को राहत के बाद एक बार फिर आफत बनेगी 'लू', प्रदूषण भी करेगी परेशान - Khulasa Online राजस्थान में मंगलवार को राहत के बाद एक बार फिर आफत बनेगी 'लू', प्रदूषण भी करेगी परेशान - Khulasa Online

राजस्थान में मंगलवार को राहत के बाद एक बार फिर आफत बनेगी ‘लू’, प्रदूषण भी करेगी परेशान

जयपुर। मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी थोड़ी राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ‘लू’ चलने की स्थिति नहीं बनी, इसके बावजूद गर्मी के सितम से बुरा हाल रहा. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में सामान्य से 3 ज्यादा 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार से एक बार गर्मी के प्रकोप में इजाफा होने की बात कही है.

मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 और फिर 21 से 23 मई के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ‘लू’ चलने के आसार हैं. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम से बहुत खराब से श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर

जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 302 दर्ज किया गया है.

जोधपुर

जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 244 दर्ज किया गया है.

उदयपुर

उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 है और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

कोटा

कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 182 है.

बाड़मेर

बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 203 है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26