
मिनी ट्रक से इतनी बड़ी रकम बरामद करने के बाद पुलिस के उड़ गए होश






बाप: जोधपुर के बाप पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मिनी ट्रक से 45 लाख रुपये बरामद किए है. साथ ही, पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रुपयों को लेकर जांच में जुट गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस थाना बाप ने एनएच 11 पर गश्त के दौरान यह कार्यवाही की. एसपी बारहट ने बताया कि उन्होने आगामी पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ, हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिले भर में दे रखे हैं.
खबर के मुताबिक, बाप थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित के नेतृत्व में एनएच 11 पर सरहद गाडना गांव के पास नाकाबन्दी कर वाहनो की चैकिंग शुरू की. इस दौरान फलोदी की तरफ से आये एक मिनी ट्रक नम्बर की तलाशी ली गई. तलाशी में मिनी ट्रक के केबिन में चालक सीट के पीछे 03 थैलियों में भरे 44,93,340 रूपये मिले.
उन्होंने ने बताया कि पंजाब प्रांत के ट्रक चालक जसवंतसिह उर्फ सन्तासिह व खलासी रणदीपसिह उर्फ राजु के पास में उक्त रूपयों के संबंध में वैद्य कागजात नहीं मिले. न वे इतनी बड़ी रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर पुलिस ने उक्त राशि जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिए. प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे उक्त राशी पोकरण जिला जैसलमेर से भटिण्डा पंजाब ले जा रहे थे.


