बीकानेर पहुंच कर फोन बंद कर लिया, पुलिस की त्वरित कार्रवाई बनी चर्चा का विषय - Khulasa Online बीकानेर पहुंच कर फोन बंद कर लिया, पुलिस की त्वरित कार्रवाई बनी चर्चा का विषय - Khulasa Online

बीकानेर पहुंच कर फोन बंद कर लिया, पुलिस की त्वरित कार्रवाई बनी चर्चा का विषय

श्रीडूंगरगढ़  । श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई पूर्णमल चौधरी की टीम ने 300 किलोमीटर दूर से सौलर पैनल में मामले में एक बिचौलिए को पकड़ कर गिरफ्तार किया तथा आज न्यायालय में पेश कर उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्रवाई भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बता देवें गुजरात की कंपनी ने 13 नवबंर को 39.50 लाख रूपए का सौलर पैनल का सामान लदवा कर ट्रक रवाना किया। 17 नवबंर को ट्रक ड्राइवर ने बीकानेर पहुंच कर फोन बंद कर लिया व गायब हो गया। कंपनी ने छानबीन कर 20 नवबंर को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक को ढूंढ लिया व 22 नवबंर को श्रीडूंगरगढ़ थाने में ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कंपनी के रिजनल अधिकारी दिलीप मेनारिया ने मुकदमा दर्ज करवाया। जांच अधिकारी एएसआई पूर्णमल चौधरी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 24 नवबंर को माल हरियाणा से जप्त कर लिया। इसी मामले में आज एक बिचौलिए को पकड़ लिया गया है हालांकि आरोपी ड्राइवर व ट्रक मालिक अभी पुलिस के हाथ नहीं आए है। इस मामले में पुलिस टीम की सक्रियता से मामला शीघ्र निपट जाने की उम्मीद से आम नागरिक का पुलिस में विश्वास बढ़ सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26