एक राय होकर युवक के साथ मारपीट कर दो दिन तक घर में बंद कर पीटा, बाइक व मोबाइल भी छीने

एक राय होकर युवक के साथ मारपीट कर दो दिन तक घर में बंद कर पीटा, बाइक व मोबाइल भी छीने

बीकानेर । शहर के मुक्ता प्रसाद नगर में 6 सात जनों ने मिलकर युवक पर जानलेवा हमला बोलाकर मोबाइल छीनकर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देव किशन पुत्र हीरालाल गहलोत रुखमणी स्कूल के पास रामपुरा बस्ती बीकानेर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भावना उर्फ सदभावना पुत्री कालुराम देवड़ा, भुनेश देवड़ा, आन्नद पुत्र कालूराम देवड़ा, संगीता तंवर पत्नी लोकेश तंवर पुत्र नत्थुजी तंवर, संध्या तंवर पुत्री लोकेश तंवर व 1-2 अन्य जनों ने एक राय होकर षडय़त्र पूर्वक बजरंग जोशी से मेरा मकान खाली करवा कर उस पर अवैध कब्जा कर लिया और 17 फरवरी को रात्रि करीब 9:30 बजे विश्वकर्मा मंदिर के पास पुगल रोड पर अपने रिश्तेदार की शादी से लौटते वक्त उसकी रेकी कर उसको एक राय होकर सभी ने लातों घुसों से मारपीट की जिसपर देवकिशन चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे राहगिरों द्वारा छुड़ाने पर आरोपी द्वारा नाटक करके कहा कि हमारे पति पत्नी का आपसी झगड़ा देखते हुए वहां से चले गये और आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल हीरा स्पलेन्डर प्लस छील ली और मोबाइल मुनेश द्वारा छीन और मुनेश आनंद व लडक़ों ने अलग अलग मोटरसाइकिलों पर बीच में डालकर रामपुरा बस्ती स्थित उसके कमरे में बंद कर दिया जहां पर दो दिन तक उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 323, 341, 3380, 356, 147, 148, 149 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच राजेन्द्र कुमार उनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |