
घर में दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के नशे को रोकने के कड़े निर्देशों के बाद जिला पुलिस पुरी तरह से सक्रिय हो रखी है। इसी कड़ी में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने घर में अवैध रुप से डोडा पोस्त रख रखा है जो नशेडिय़ों को सप्लाई करता है। इस पर पांचू के वार्ड नंबर 8 में दबिश देकर मौके से 47 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 50200 रुपये बरामद किये जो डोडा पोस्त बिक्री कर रखे थे। पुलिस इस मामले में ईश्वरराम तर्ड वार्ड नंबर 8 को मौके से गिरफ्तार किया है।


