Gold Silver

बीकानेर/ प्री मानसून के बाद खेतों में बढ़ी किसानों की हलचल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में इन दिनों में हुई बरसात के बाद खेतो में किसानों की खुब चहल-पहल होनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में इस बार हरियाणा-पंजाब से आने वाले चारे की सप्लाई बंद होने पर चारे के भाव आसमान छूने से इस बार किसानों का रूझान बाजरे की खेती के प्रति ज्यादा बढा है।

वहीं इलाके में प्री मानसून बरसात के बाद अब गर्मी बढ़ने लगी है। अगले चौबीस घंटे में इसमें और तेजी की संभावना है। वेदर एक्सपर्ट बताते हैं कि अब इलाके में कुछ समय तक तापमान बढ़ने की ही संभावना है।

 

Join Whatsapp 26