एनएसयूआई के बाद अब एबीवीपी के छात्र भी उतरे संघर्ष के मैदान में, लेकिन मांग है अलग

एनएसयूआई के बाद अब एबीवीपी के छात्र भी उतरे संघर्ष के मैदान में, लेकिन मांग है अलग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डूँगर महाविद्यालय की अनियमितताओं पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रांत सह मंत्री मोहित जाजडा ने बताया कि डूँगर महाविद्यालय में पिछले 1 वर्ष से लगातार उठाई जा रही अनियमितताओं की मांगो पर कोई सुध नहीं ली जा रही। महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता 365 दिन महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सहायता के लिए खड़ा रहता है। महानगर सहमंत्री राकेश गोदारा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन हमारी मांगो पर ध्याद दें।

ये है मांगे

संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के नाते इसमें युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। विद्यार्थीयों के लिए परीक्षा के समय बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये। गर्ल्स हॉस्टल के नाम को परिवर्तन करके ‘नैमिषारण्य छात्रावास’ करके महाविद्यालय के शोधार्थी के लिए आवंटित किया जाए। स्पोटर्स अधिकारी और लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाए। कॉलेज परिसर में मौजूद कैमरों को तुरंत प्रभाव से चालु कर आवश्यक स्थानों पर नए कैमरे लगाए जाए। गर्ल्स कॉमन रूम को उपयोग करने लायक़ बनाया जाएं व उसमें सेनेटरी इंसिनेरेटर मशीन लगायी जाए। क्रिकेट गाउण्ड को वाहन अवरोधक बनाकर तैयार करवाया जाए। स्वीकृत हुए 30 कक्षों व ऑनलाइन परीक्षा हॉल की निविदा निकालकर तुरंत काम शुरू करवाए।

महाविद्यालय में नियमित कक्षा शुरू की जाये और प्राध्यापकों को कक्षा लेने के लिए पाबंद किया जाये। राजकीय छात्रावास बॉयस जो बंद पडा है उसको चालु करने का प्रयास किया जाये। महाविद्यालय परिसर में व्यतिकगत संस्था के द्वारा हो रहे अतिक्रमण से महाविद्यालय परिसर से मुक्त किया जाए। महाविद्यालय में चल रहे ऑडिटोरियम को तय समय सीमा तक बनना सुनिश्चित करवाया जाए और उसकी गुणवत्ता की जाँच के लिए कमेटी बनायी जाए। इसी दौरान मेहूल , भगीरथ गोदारा , आदित्य कल्ला , कार्तिक सिंह , आयुष व्यास, चिराग़ स्वामी , नवल , चिराग़ स्वामी , लखन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहेंं। एकबारगी छात्र और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हो गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |