
12 नवंबर के बाद बीकानेर में शुरू हो जाएगी तेज सर्दी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह बारिश और बादलवाही होने से तापमान कम हो गया था। अब बादल साफ होने से तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। माना जा रहा है कि बारह नवंबर के बाद बीकानेर में तेज सर्दी शुरू हो जाएगी। दिन का तापमान भी बीस डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। वहीं नवंबर के अंत तक सर्दी अपना रूप दिखाना शुरू करेगी। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, यानी मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।


