Gold Silver

नंदी के बाद अब भगवान सत्यनारायण की मूर्ति पर भी दिखने लग गए दाने-दाने, देखें वीडियों…

बीकानेर. गायों में लगातार लम्पी का कहर बढ़ता जा रहा है इससे हजारों गायों की मौत हो गई। अभी भी कई गायों में लम्पी बढ़ती जा रही है। गायों के बाद अब लम्पी का लक्षण भगवान की मूर्तियों में भी दिखने लगे है। आज के वैज्ञानिक दौर में हालांकि यह सब अंधविश्वास है, लेकिन भगवान की मूर्तियों में छोटे-छोटे दाने निकल रहे है जो गायों में लम्पी रोग की तरह निकले हुए है। गुरुवार को रताणी व्यासों के चौक स्थित सत्यनारायण जी के मंदिर में भगवान सत्यनारायण की मूर्ति में लम्पी के छोटे-छोटे दाने स्वरूप लक्षण दिखाई दिए। भगवान की मूर्ति में इस तरह से छोटे-छोटे दाने स्वरूप निकलना कौतुहल का विषय बन गया है और लोग आश्चर्यचकित है कि भगवान की मूर्ति में इस तरह दाने भी निकलने लगे है। सुबह से ही लोग भगवान की मूर्ति को देखने के लिए काफी भीड़ हो गई। दर्शनार्थियों ने बताया कि सुबह जब मंदिर के पट खुले तो पुजारी यह देखकर हैरान हो गया कि मूर्ति पर दाने उभरे हुए है। मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों का कहना है कि कसौटी के काले पत्थर की यह मूर्ति कभी इस तरह की नहीं थी। आज न जाने क्या हो गया। लोगों ने बताया कि गायों की पीड़ा भगवान से नहीं देखी गई तो भगवान ने यह पीड़ा ही ले ली है। यह मंदिर लगभग तीन सौ साल पुराना बताया जा रहा है। इससे पहले नापासर के एक मंदिर में नंदी में लम्पी रोगी दाने निकले हुए थे, जो कौतुहल का विषय आज भी बना हुआ है।

Join Whatsapp 26