
विवाहिता ने शादी के बाद पति को छोडक़र नगदी व जेवरात लेकर दूसरे युवक के साथ गई






विवाहिता ने शादी के बाद पति को छोडक़र नगदी व जेवरात लेकर दूसरे युवक के साथ गई
बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना इलाके के बरसलपुर में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि नंदकिशोर पुत्र भीखाराम सोनी की शादी 2018 में ममता के साथ हुई शादी के बाद ममता प्राथी के गहने व जेवरात व 50000 रुपये नगद लेकर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई। पुलिस ने नंद किशोर की रिपोर्ट पर ममता पुत्र स्व. अशोक कुमार सोनी , लाल जी सोनी पुत्र स्व. रामचन्द्र सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच नैनु सिंह सउनि को दी गई है।


