
लूणकरणसर के बाद अब यहां हुई चोरी, चोरों ने नकदी व जेवरात किये पार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर के बाद अब बज्जू थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात बज्जू धान मंडी के सामने मघाराम पुत्र रामचंद्रराम कुम्हार के घर पर हुई। जहां चोर रात के समय में घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में मघाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें इन दिनों बीकानेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोर इतने बेखौफ है कि घर में सदस्यों की मौजदूगी में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।


