
लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ के बाद अब श्रीकोलायत में किसान महापंचायत कल, बड़ी संख्या में किसानों के जुटने का दावा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टिया सर्किय हो रही है। कांग्रेस, बीजेपी के अलावा इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी अलग-अलग जिलों में विधानसभा वाइज कार्यक्रम आयोजित कर किसानों से अपने पक्ष में वोट कर राजस्थान में बदलाव करने की अपील की जा रही है। पिछले दिनों बीकानेर जिले के लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पार्टी के प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा को संबोधित किया। अब बुधवार को श्रीकोलायत में किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम के लेकर पहले कोई विशेष प्रचार-प्रसार देखने को नहीं मिला फिर भी बड़ी संख्या में किसानों के जुटने का दावा किया जा रहा है।


