लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को मृत मानकर शोक पत्रिका छपवाई, मृत्युभोज का रखा आयोजन

लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को मृत मानकर शोक पत्रिका छपवाई, मृत्युभोज का रखा आयोजन

लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को मृत मानकर शोक पत्रिका छपवाई, मृत्युभोज का रखा आयोजन

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। करीब 3 महीने पहले बेटी की धूमधाम से शादी हुई थी, जिसमें उसका पति हलवाई का काम करता है। लेकिन बाद में बेटी ने अपने ही परिवार के देवर से लव मैरिज कर ली। इस बात से पिता इतने आहत हुए कि उन्होंने अपनी जीवित बेटी को मृत मानकर उसकी शोक पत्रिका छपवाकर समाज में बांटी और 10 अगस्त को मृत्युभोज का आयोजन किया। मामला भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके के एक गांव का है।

पिता ने शोक संदेश छपवाकर समाज के लोगों में बांटा और मृत्युभोज के लिए आमंत्रित किया।

पीड़ित पिता ने 30 जुलाई को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी क्योंकि वह 29 जुलाई को भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में एमए का पेपर देने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद पता चला कि लड़की ने अपनी मर्जी से अपने ही देवर से शादी कर ली है और परिजनों को जान को खतरा होने की बात भी कही। बाद में लड़की एसपी ऑफिस भी पहुंची जहाँ उसने इस शादी की पुष्टि की।

पिता ने इस बात से इतना आहत होकर बेटी को मृत मान लिया और उसकी शोक पत्रिका छपवाकर 12 दिन की बैठक और मृत्युभोज का कार्यक्रम निर्धारित किया। लड़की की शादी अप्रैल 2025 में हुई थी जिसमें लगभग 10-15 लाख रुपए खर्च हुए थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि लड़की घर से भागते समय सोने के जेवरात और नकदी लेकर आई थी, जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज कराई गई है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |