Gold Silver

प्रशासन की लाख कोशिश के बाद कोटगेट, तोलियासर भैरुजी गली का यातायात पूरी तरह फेल, देखे वीडियों

बीकानेर। पिछले काफी महिनों से कोटगेट व तोलियासर भैरुजी के बाहर व अंदर यातायात को लेकर काफी प्रयोग किये जा रहे है लेकिन मौके पर स्थिति को देखते हुए नहीं लगता है कि प्रशासन के साथ यातायात विभाग प्रशासन का साथ नहीं दे रहा है। जिसके कारण दोपहर व शाम होते है जमा की स्थित बनी जाती है।जबकि सट्टा बाजार व सार्दुल सर्किल से कोटगेट व भैरुजी की गली नो वाहन जोन घोषित किया गया है। लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं है खुलासा टीम ने इन दोनों का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई तो देखा कि तोलियासर भैरुजी मंदिर के वाहन खड़ी करना सख्त मना है लेकिन वो आदेश मात्र दो दिन का ही लगाता था हमने जब इलाका के जायजा लिया तो देखा कि मंदिर के सामने वाहनों की लंबी कतार व उसके बाद तोलियासर भैरुजी मंदिर के अंदर गली में लगी दुकानो के मालिकों ने दुकान के आगे करीब 15 फूट तक अपनी दुकान आगे लगा ली दूसरी की जाली व अपने स्वयं की मोटरसाइकिल दुकान से 10 फुट दूर लगाकर रास्ता पूरा जमा लगा देते है जिससे आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी होती है। यातायात पुलिस व कोटगेट पुलिस ने आज तक ऐसी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है जिससे की दुकानदारों में भय हो। मजे की बात तो यह है कि अब कोटगेट व मंदिर के आगे पहले यातायात पुलिसकर्मी खड़े रहते थे लेकिन अभी वो भी गायब है जिससे आमजन के हौसले बुलंद हो गये है। अब डरते नहीं है क्योकि प्रशासन ने राजनैतिक हस्तेक्षप के बाद उदासीनता दिखा दी। सुबह प्राय: देखा जाता है कि फड़बाजार पोइेंट से एक तरफा रास्ता कर रखा है वहां भी कोई भी यातायात कर्मी नजर नहीं आने से वाहन चालक आमने सामने चलते है जिससे वापस व्यवस्था खराब हो रही है।
इनका कहना है
हम समय समय पर कार्यवाही कर रही है और मदिर के पास कोई भी वाहन नहीं खड़ा होगा और तोलियासर भैरुजी मंदिर के पास गली में दुकान के आगे लगी दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा दी जायेगी। वहीं पांच दिन कोटगेट से सार्दुलसर्किल तक पांच दिन तक वाहनों की एट्री नहीं होगी।

 

 

 

Join Whatsapp 26