
युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका,भाई ने लगाया आरोप, कहा- आरोपियों ने झगड़े के बाद किया मर्डर





युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका,भाई ने लगाया आरोप, कहा- आरोपियों ने झगड़े के बाद किया मर्डर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाने में करीब एक सप्ताह पहले दर्ज गुमशुदगी के मामले में रविवार को परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
मृतक के भाई का आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई की हत्या कर दी और इसके बाद शव को नहर में डाल दिया। मृतक के भाई का कहना है कि आरोपियों और उसके भाई के बीच झगड़ा हुआ और आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। इससे पहले आरोपियों ने उसके साथ शराब भी पी थी।
चूनावढ़ एसएचओ राजीव रॉयल ने बताया कि चक 6 एचएच के महेंद्र पुत्र दानाराम की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उसका भाई इंद्रजीत गांव महियांवाली के सुशील मेघवाल पुत्र बलराम, अमनदीप पुत्र कालूराम, अनिल पुत्र विनोद और राहुल पुत्र भीमसैन के साथ गया था।
महेंद्र का आरोप है कि 21 अक्टूबर को आरोपियों और इंद्रजीत ने गांव महियांवाली में साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान आरोपियों और इंद्रजीत का झगड़ा हो गया। आरोपियों ने तैश में आकर मारपीट की और इंद्रजीत की हत्या कर दी व शव नहर में डाल दिया। मामले की जांच मटीलीराठान एसएचओ सुभाष को दी गई है।

