पति की हत्या कर यूरिया, नमक और तेजाब में रखा शव, बदबू न आए इसलिए अगरबत्ती जलाई; गैस बनने से हुआ धमाका - Khulasa Online पति की हत्या कर यूरिया, नमक और तेजाब में रखा शव, बदबू न आए इसलिए अगरबत्ती जलाई; गैस बनने से हुआ धमाका - Khulasa Online

पति की हत्या कर यूरिया, नमक और तेजाब में रखा शव, बदबू न आए इसलिए अगरबत्ती जलाई; गैस बनने से हुआ धमाका

बिहार के मुजफ्फरपुर में हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में शनिवार रात किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस काम में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम राधा है। उसने अपने फ्लैट में प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसलिए खिड़की और दरवाजे में कपड़े ठूंस दिए। हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी।

अमोनियम नाइट्रेट गैस बनने से हुआ धमाका
4 दिन तक यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नमक से शव गलने के कारण अमोनियम नाइट्रेट गैस बनी। इस गैस और जलती अगरबत्ती के संपर्क के कारण धमाका हो गया। हालांकि, SFL टीम का कहना है कि केमिकल की जांच और एनालिसिस के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।

वहीं, पुलिस का कहना है कि बेहोशी की हालत में राकेश की हत्या की गई होगी। उसे पहले कोई नशा पिलाया गया होगा। वह बेहोश हो गया, तब उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई होगी।

पत्नी, उसके प्रेमी समेत 4 के खिलाफ FIR
पुलिस ने राकेश के भाई दिनेश सहनी के बयान पर हत्या की FIR दर्ज की है। इसमें राकेश की पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, साली कृष्णा देवी और साढ़ू विकास को नामजद किया गया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 दिन से घर से लापता थे। दिनेश की पत्नी राकेश को खोजते हुए बालूघाट वाले कमरे पर पहुंची। यहां राकेश की पत्नी राधा ने बातों में उलझाकर दिनेश की पत्नी को लौटा दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26