पति को घायल कर पत्नी को उठाकर गाड़ी में डाल लिया, मुक़दमा दर्ज

पति को घायल कर पत्नी को उठाकर गाड़ी में डाल लिया, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । 17 मार्च को घिन्दड़ देखकर घर लौट रहे दंपति को बीच रास्ता रोक कर मारपीट कर पति को घायल कर दिया व पत्नी को उठाकर गाड़ी में डाल लिया व लज्जा भंग की। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मोमासर निवासी कन्हैयालाल बावरी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए इसी गांव के हजारीराम जाट, गोपीराम जाट, देवीलाल सुथार, लक्ष्मण पूनियां, रोहित शर्मा, अशोक जाट सहित 2-3 अन्य के खिलाफ शराब पीकर रास्ता रोकने, जान से मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट कर घायल करने, पत्नी की लज्जा भंग करने, पत्नी को उठाकर गाड़ी में डालने का आरोप लगाया। पार्थी ने पुलिस को बताया पत्नी व उसके द्वारा शोर मचाने पर सुखराम बावरी व अन्य लोगों के आने पर पत्नी को छोड़ कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पत्नी के गले से सोने का मादलिया छीन कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार के सुपुर्द की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |