Gold Silver

पति-पत्नी के बाद अब बेटे का भी सुसाइड नोट मिला पुलिस को

बीकानेर। अंत्योदय नगर में किराये के मकान में रहने वाले हनुमान सोनी परिवार के पांच लोगों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में तीन लोगों ने सुसाइड नोट लिखे थे। गुरुवार को सायंकाल अंत्योदय नगर में किराये के मकान में रहने वाले हनुमान सोनी (43), प7ी विमला (40), पुत्र ऋषि (18), मोनू (16) व पुत्री गुडिय़ा (14) के शव बरामद हुए थे। पांचों ने फांसी लगाकर जान दी।
इस मामले में पुलिस को तीन लोगों के सुसाइड नोट मिले हैं। घटनास्थल से विमला का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। अगले दिन पोस्टमार्टम के दौरान हनुमान की जेब से भी सुसाइड नोट मिला। विमला के सुसाइड नोट के पीछे ही मोनू का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। पति-प7ी ने परिजनों पर 50 लाख रुपए हड़पने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। मोनू ने भी अपने सुसाइड नोट में ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

Join Whatsapp 26