Gold Silver

बाइक को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक आश्रम की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया

चुरू। सरदारशहर बाईपास रोड पर बाबा विश्वनाथ आश्रम के पास मंगलवार की दोपहर बाइक को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक आश्रम की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसे में एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हंसराज नायक अपनी मां मुंशी देवी के साथ बाइक पर जालेऊ से रतनगढ़ आ रहा था। रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रहे ट्रक ने बाबा विश्वनाथ आश्रम के पास बाइक के टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार हंसराज घायल हो गया। मोहल्ले के लोगों ने घायल युवक को निजी साधनों से अस्पताल में भर्ती करवाया। दूसरी ओर ट्रक बाइक के टक्कर मारने के बाद आश्रम की दीवार तोडक़र अंदर घुस गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

Join Whatsapp 26