
हेरोइन गांजा चरस अफिम के बाद अब ड्रोन ने गिराये हथियार, पिस्टल, कारतूस






हेरोइन गांजा चरस अफिम के बाद अब ड्रोन ने गिराये हथियार, पिस्टल, कारतूस
श्रीगंगागनर। राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी हो रही है। 30 नवबंर की रात श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में बीएसएफ को गश्त के दौरान एक सील्ड पैकेट मिला था। यह पैकेट गांव 11 एफए की रोही में लावारिस पाया गया। वजन करवाकर इसमें 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन होने का अंदेशा जताया गया।
बीएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में अब पैकेट को खोला गया तो उसमें हेरोइन नहीं बल्कि हथियार थे। पैकेट में दो पिस्टल और 7 कारतूस निकले। बीएसएफ ने इस संबंध में श्रीकरणपुर थाने में हथियार तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
डिप्टी कमांडेंट ने दर्ज कराया मामला
डिप्टी कमांडेंट गोपालकृष्ण की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। श्रीकरणपुर पुलिस के अनुसार बीएसएफ की रिपोर्ट में बताया- पैकेट में दो पिसटल और कारतूस अज्ञात व्यक्ति ने भारतीय सीमा में मंगवाए। पिस्टल में फयरिंग पिन, ट्रिगर, हैमर और नाल लगे हैं और ये चालू हालत में हैं।
मैगजीन और इसकी स्प्रिंग सही थे। बीएसएफ का मानना है कि दोनों पिस्टल और कारतूस अज्ञात ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में मंगवाए थे।
शुरू में बताई गई थी हेरोइन
बीएसएफ ने तीस नवंबर को जब बॉर्डर एरिया में पैकेट बरामद किया तो इसका वजन करवाकर इसमें दो किलो एक सौ ग्राम हेरोइन होने की बात कहीं थी। बाद में पैकेट चैक किया तो इसमें पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। इस पर श्रीकरणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
पुलिस को पूरे मामले में किसी लोकल कांटेक्ट के शामिल होने की संभावना है। यह कनेक्शन श्रीकरणपुर इलाके का हो सकता है, अथवा इसके पंजाब कनेक्शन की भी आशंका है। पुलिस और बीएसएफ इस लोकल कनेक्शन को तलाशने का प्रयास कर रही है।
इलाके में ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी का यह छठा बड़ा मामला है। इससे पहले 2012 से अब तक पांच बार ड्रोन से हथियार श्रीगंगानगर इलाके में आ चुके हैं।


